रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan markam) ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिये निर्देश जारी किया है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में संगठन से जिनको जवाबदारी, प्रभार दिया जायेगा, वहीं चुनाव क्षेत्र में जायेंगे।
Mohan markam ने कहा- मरवाही उपचुनाव में वहीं जायेंगे जिनको मिलेगी जिम्मेदारी
