एफएसटी टीम को कार चालक के पास मिला 7.95 लाख नकद

जांजगीर-चांपा। वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने चेकिंग पाइंट बनारी में वाहनों की जांच के दौरान एक कार चालक के पास से आठ लाख रूपये जब्त किया है। पुलिस ने कार चालक को नोटिस देकर रकम से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा मगर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। जब्त रकम की जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जीएसटी विभाग को भेजी गई है। लोक सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा एफएसटी,एसएसटी टीम बनाई गई।
एफएसटी की टीम द्वारा चेकिंग पाइंट में वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार 18 मार्च को जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम बनारी के तिराहा चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। चेकिंग दौरान एसएसटी टीम को वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजे 4345 में खोखरा निवासी अमित कुमार थवाईत सवार था। कार की तलाशी ली गई तो उसके पास से नकदी सात लाख 95 हजार रुपये मिला। जिसके संबंध में पूछताछ की गई और रकम रखने के संबंध में नोटिस दिया गया। मगर उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे जिससे अपराध से संबंधित होने के संदेह पर रकम को जब्त किया गया और इसकी जानकारी तहसीलदार और जीएसटी विभाग को भेजी गईहै। इस कार्रवाई में एफएसटी टीम के सहकारिता निरीक्षक अमर नाथ राठौर, दुष्यंत राठौर, थाना प्रभारी जांजगीर प्रवीण द्विवेदी , महिला आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक गोपाल राजवाड़े एवं टीम के सदस्य शामिल थे।