StateNewsदेश - विदेश

मोदी बोले- देश में चिप से लेकर शिप तक बनाएंगे, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने कारोबारियों से कहा कि भारत को चिप से लेकर शिप तक बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने व्यवसायियों को निर्देश दिया कि अपना बिजनेस मॉडल ऐसा तैयार करें जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाए और किसी भी क्षेत्र में बाहरी निर्भरता खत्म हो।

पीएम मोदी ने कहा कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों में जिस देश की निर्भरता ज्यादा होगी, उसकी ग्रोथ सीमित होगी। इसलिए भारत को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं। उन्होंने बताया कि यूपी में बने 55% मोबाइल भारत में तैयार होते हैं और राज्य अब सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करेगा। मोदी ने निवेशकों को आह्वान किया कि वे यूपी में निवेश करें, मैन्युफैक्चरिंग करें और एमएसएमई नेटवर्क का लाभ उठाकर देश के लिए पूरा प्रोडक्ट तैयार करें।

इस ट्रेड शो में रूस पार्टनर देश के रूप में हिस्सा ले रहा है। अनुमान है कि इस बार 5,000 करोड़ रुपये का व्यापार होगा। 2,400 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, और 40 जिलों के उत्पाद ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं। पहली बार यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो भी होगा।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 2014 से पहले टैक्स सिस्टम जटिल था। उस समय एक हजार रुपए की शर्ट पर 117 रुपए टैक्स लगता था। 2017 में GST लागू होने के बाद यह घटकर 50 रुपए हुआ, और नई GST रिफॉर्म के बाद अब सिर्फ 35 रुपए टैक्स देना होगा। मोदी ने बताया कि नए GST सुधार से इस साल देश के लोगों को लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।

मोदी ने कारोबारियों को आश्वासन दिया कि यूपी सरकार और केंद्र सरकार निवेश और उत्पादन के हर स्तर पर साथ हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब चिप से लेकर शिप तक हर उत्पाद भारत में तैयार होगा।

Related Articles

Back to top button