छत्तीसगढ़

मोदी सरकार 9 महीने में कोविड वैक्सीन बना दिया, जबकि कांग्रेस हैजा की दवाई बनाने में लगा दिए 25 साल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर दौरे पर है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 9 महीने में कोविड-19 वैक्सीन बनाकर पूरे विश्व को दिखा दिया, जबकि कांग्रेस की सरकार हैजा जैसी बीमारी का दवाई बनाने में 25 साल लगा दी ।

 देश में तेजी से विकास कार्य के लिए 10 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए शौचालय बनाया।  अब माता बहन शौचालय का उपयोग कर रहे हैं,  घर के बाहर नहीं जा रही है । उज्जवला योजना में 9 करोड़ 34 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया । देश में एक लाख किलोमीटर हाईवे का सड़क बनकर तैयार हो गया है प्रतिदिन 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है । 

मोदी सरकार आयुष्मान भारत में 10 करोड़ लोगों को 5 लाख इलाज के लिए दे रहे हैं । जल जीवन मिशन से 9 करोड़ कनेक्शन घर-घर में पहुंचाया गया है 22 लाख कनेक्शन छत्तीसगढ़ में दिया गया । वंदे भारत ट्रेन देश में 23 ट्रेन संचालित हो रहे हैं नए भारत का स्वरूप है।

Related Articles

Back to top button