
रायपुर। रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में फ्लैग मार्च निकाला जिसमें रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसपी संतोष सिंह भी शामिल हुए। एसपी संतोष सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसके तहत जिले में आचार संहिता लागू हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक आचार संहिता लागू हो जाने के बाद जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में लोकसभा चुनाव की तैयारी और रुकावट डालने वाले बदमाशों के प्रति कड़ी कार्रवाई का संदेश देना है। कलेक्टर ने कहा आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा । एसपी सिंह ने कहा कि अभी रायपुर में आयोजित किया गया है समय आने पर सबडिवीजन और तहसील स्तर पर भी होगा। लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन तैयार है।