सरगुजा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल, कलेक्टर ने कहा -बंद पड़े कोविड रूम को साफ-सफाई कर किया गया अपडेट

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों सहित जिलों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए गए थे. जिसको देखते हुए सरगुजा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी मॉक ड्रिल किया गया. दरअसल दूसरे देशों में कोविड-19 की बढ़ती जनसंख्या को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने मॉक ड्रिल करने के निर्देश के बाद ही जिलों सहित विकासखंड स्तर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक ड्रिल किया जा हैं. जिससे की स्वास्थ्य विभाग पहले से तैयार रह सके.

वही अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ,मेडिकल कॉलेज के डीन रमणेश मूर्ति सहित स्वास्थ्य विभाग के नीचे से ऊपर के आला अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

इधर कलेक्टर ने बताया कि बंद पड़े कोविड रूम को साफ-सफाई कर अपडेट कर दिया गया है. जिससे कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए पहले से तैयार हो सके। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट को अप- टू- डेट कर दिया गया है. जिससे कि ऑक्सीजन की कमी का सामना किसी भी तरह से नहीं करना पड़ेगा।

Exit mobile version