ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

डीकेएस अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज का मोबाइल चोरी, खाते से उड़ाए गए 72 हजार रुपए

रायपुर। डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज का मोबाइल चोरी हो गया और उसी मोबाइल से ऑनलाइन ठगी कर 72 हजार रुपये निकाल लिए गए। घटना की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, देबाराज बेहरा, जो मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं और नया रायपुर स्थित एक चश्मे की दुकान में कार्यरत हैं, 27 जून 2025 को अचानक ब्रेन हेमरेज के कारण बेहोश होकर गिर पड़े। सहकर्मी संतोषी साहू और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान 29 जून को देबाराज के भाई लोकनाथ बेहरा और हेमराज बेहरा ओडिशा से रायपुर पहुंचे। हेमराज ने देबाराज का मोबाइल और पर्स मेडिसिन टेबल की दराज में रख दिया, लेकिन उसी शाम जब संतोषी साहू मरीज को देखने पहुंचीं, तो मोबाइल गायब मिला। परिजन ने अस्पताल में खोजबीन की लेकिन मोबाइल का कोई पता नहीं चला। कुछ दिनों बाद स्वस्थ होने पर जब देबाराज ने अपने बैंक खाते की जांच की, तो उन्होंने पाया कि मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 72 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच टीम ने मोबाइल की लोकेशन और ऑनलाइन लेनदेन की ट्रेसिंग शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान जल्द कर ली जाएगी। यह घटना अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है, क्योंकि मरीज और परिजनों की मौजूदगी में मोबाइल चोरी और ठगी जैसी वारदातों का होना गंभीर चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button