छत्तीसगढ़राजनांदगांव

पिछले 66 दिनों से लगातार मनरेगा कर्मचारियों का हड़ताल जारी, राज्य सरकार को भेजा सामूहिक इस्तीफा

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पिछले 66 दिनों से लगातार मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण जिले में मनरेगा का काम ठप पड़ गया है. जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने फ्लाय ओवर के निचे करीब 9 ब्लॉक के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गईं तो यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी.

जानकारी के मुताबिक पहली मांग नियमितीकरण करने की है. वहीं दूसरी मांग नियमितीकरण होने तक समस्त रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए मनरेगा कर्मचारियों पर पंचायत नियमावली लागू करने की है. बता दें कि यह हड़ताल पिछले 66 दिनों से जारी है. वहीं राज्य सरकार के द्वारा उनकी प्रमुख दो मांगे को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. वहीं राज्य सरकार ने 21 एपीओ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. प्रदेशभर में कार्यरत लगभग 12700 मनरेगा कर्मचारियों, अधिकारियों ने अपना सामूहिक इस्तीफा राज्य सरकार को दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार का कोई सकारात्मक पहल नहीं करेगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button