राजनीति

MLA’s statement: ‘महाराजा करा सकते हैं मेरी हत्या ‘…अगर ऐसा करने से वो बन सकते है मुख्यमंत्री, तो उन्हें पग मुबारक, विधायक बृहस्पति सिंह का बड़ा बयान

रायपुर। (MLA’s statement) विधायक बृहस्पति सिंह के घर में करीब 12 विधायक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद को महाराज से खतरा बताया, उन्होंने यहां तक कहा कि महाराज मेरी हत्या भी करा सकते हैं.

बीती रात बंगाली चौक पर विधायक के काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। (MLA’s statement) शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें जनपद पंचायत अध्यक्ष सचिव सिंहदेव मुख्य आरोपी है. ये मंत्री के करीबी बताए जाते हैं,

(MLA’s statement) इस हमले के बाद कांग्रेस राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का बड़ा बयान भी सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में खुद को जान का खतरा भी बताया है. उन्होंने कहा कि मुझ पर हुए हमले के पीछे टीएस सिंहदेव का हाथ है. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि विधायक दल की बैठक में अपनी बात रखूंगा. पीएल पुनिया से अनुरोध करेंगे, जो मंत्री छवि खराब कर रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं. गुंडागर्दी करने वाले विधायक और मंत्री को कार्रवाई हो. आदिवासी विधायक हूं, मेरी भी मान सम्मान है.

ऐसे लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई

पीएल पुनिया से अनुरोध करेंगे कि सोनिया और राहुल गांधी से शिकायत कर रहा हूं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष से मैं शिकायत करूंगा. मुझे लगता है कि जिससे सरकार की छवि खराब हो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

पीएल पुनिया और राहुल गांधी को भेजेगे पत्र

विधायक  ने कहा कि जो अपने भतीजे से हमला करवा रहे हैं, वो कभी भी मेरे ऊपर हमला करा सकते हैं.बीजेपी क्या सोचती है मुझे नहीं मालूम. कोई भी व्यक्ति दहशत औऱ भय फैलता है. हमला करता है. पार्टी उस पर कार्रवाई करे. पीएल पुनिया के माध्यम से राहुल गांधी को पत्र भेजेंगे.

Related Articles

Back to top button