Tejas Train में अंडरवियर में घूम रहे थे विधायक जी….जब लोगों ने जाहिर की आपत्ति, उल्टा लोगों को दिए धमकी, बवाल मचने के बाद दी ये सफाई

पटना। बिहार के पटना से दिल्ली तक तेजस ट्रेन (Tejas Train) में सफर करने वाले विधायक गोपाल मंडल ट्रेन के भीतर अंडर गारमेंट्स में सफर करते नजर आए. उनके हुलिये को देखकर जब यात्रियों ने आपत्ति जाहिर की. साथ ही कई लोगों ने विरोध भी किया. उल्टा विधायक जी सहयोगी यात्रियों को धमकी देने लगे.

हालांकि, यात्रियों को तब इसका इल्म नहीं था कि गोपाल मंडल विधायक हैं. जब विवाद बढ़ता चला गया तब बाद में यात्रियों ने अपना कोच ही बदलवा लिया.

Bijapur: धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा उचित मूल्य दुकान की शुरुआत , कलेक्टर और एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बवाल पर जदयू विधायक की तरफ से सफाई दी गई है. गोपाल मंडल का कहना है कि जब वह ट्रेन में चढ़े तो उनका पेट खराब था. अपनी सफाई में विधायक ने कहा, ‘हम वास्तव में अंडरवियर और बनियान में थे, जैसे ही ट्रेन में चढ़े कुछ ही दूर निकले थे. मेरा पेट खराब था, मैं जो भी बोलता हूं सच ही बोलता हूं.’

AICC के महासचिव अजय माकन का बड़ा बयान, कहा- महंगाई के मुद्दे पर देशभर में आंदोलन की तैयारी, जमीन पर उतरकर लोगों के बीच जाएंगे

(Tejas Train) जदयू विधायक के खिलाफ इस मामले में अब शिकायत दर्ज की गई है. विधायक पर गलत तरीके से व्यवहार करने और सोने का सामान छीनने का आरोप लगाया गया है. ये (Tejas Train) शिकायत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दी गई है.

Exit mobile version