PMGSY के अगवा सब इंजीनियर के घर पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी, पत्नी और बच्चे से की मुलाकात, कहा- घबराने की जरुरत नहीं, हम आपके साथ है, नक्सलियों से सकुशल रिहा करने की अपील

बीजापुर। PMGSY के अगवा सब इंजीनियर अजय रोशन के घर क्षेत्रीय विधायक व बस्तर प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी पहुंचे। जहां उन्होंने सब इंजीनियर की पत्नी अर्पिता लकड़ा व बच्चे से मुलाकात की। उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं, आपको घबराने की जरुरत नहीं है। वहीं विधायक विक्रम मंडावी ने अपह्त सब इंजीनियर अजय लकड़ा को सकुशल रिहा करने की अपील की है।

Raipur: मुख्यमंत्री 14 नवम्बर को करेंगे जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, शिक्षा समागम का दो दिवसीय आयोजन 14 और 15 नवम्बर को

अभी भी बनी है असमंजस की स्थिति

वह एक सरकारी कर्मचारी होने के कारण अपनी जवाबदारी निभाने का प्रयास कर रहे थे। गुरुवार 11 नवम्बर को गोरना मनकेलि से नक्सलियों ने PMGSY के सब इंजीनियर अजय लकड़ा व चपरासी लक्ष्मण परतागिरी को दोपहर अगवा कर लिया था।

Rewarded: नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न, जबकि 35 खिलाडी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, विशेष समारोह में राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत

चपरासी को रिहा किया, सब इंजीनियर को नहीं किया रिहा

वहीं, नक्सलियों ने शुक्रवार रात में चपरासी को रिहा कर दिया है किंतु सब इंजीनियर को रिहा नहीं किया है। इनके साथ गए चपरासी को कल रात करीब 8 बजे रिहा कर दिया गया था। सब इंजीनियर को अब तक रिहा नहीं करने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी है।

Exit mobile version