बलौदाबाजार। यह पहली दफा नहीं जब शकुंतला विवादों से घिरी हैं। । इस बार विधायक के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो में वो लोगों को गाली देते दिख रही हैं, दूसरे वीडियो में कबड्डी खेलते मुंह के बल गिरते दिख रही हैं।
पलारी के ग्राम छेरकापुर में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ करने संसदीय सचिव शकुंतला साहू पहुंची थीं। उद्घाटन के दौरान संसदीय सचिव शकुंतला साहू बच्चों के साथ कबड्डी खेलने लगीं।कबड्डी खेलने के दौरान वह मुंह के बल गिर गईं। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है, लेकिन उनके गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दूसरा विधायक शकुंतला के जनता पर भड़कने का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में दिख रहा है कि हूटिंग कर रहे लोगों पर विधायक शकुंतला साहू गुस्सा दिखाते हुए माइक पर बोल रहीं है कि जब इतने साल तक परदेशिया (छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रांतों से संबंधित)लोग कांग्रेस और बीजेपी के विधायक थे, तब तो उनका विरोध नहीं किए। परदेशिया लोगों के तलवे चाट रहे थे और अब मेरा विरोध करते हो। आगे उन्होंने एक अमर्यादित शब्द का भी प्रयोग किया जिसपर अब बीजेपी ने आपत्ति भी जताई है।