
रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे 5 सालो मे कोई नया काम नही किया है.. धान को लेकर कहा की इनका रिकॉर्ड कुछ कहता है ये कुछ कहते है। डबल स्टेंडर्ड यहां नहीं चलेगा। बेरोजगारी भत्ता पर कहा कि बेरोजगारों के आंकड़ों पर इन्होंने खुद स्वीकार किया कि हम सीएमआई के आंकड़ों पर विश्वास नहीं करते।
CMI ने जो आंकड़े प्रस्तुत किए थे वो विज्ञापन पेपरों के माध्यम से गए हैं। सीएमआई के आंकड़ों को लेकर पटेल और अजय चंद्रकर के बीच तीखी बहस हुई।अजय चंद्राकर ने कहा 5 साल तक ये जो सरकार थी यह कट्टर भ्रष्टाचारी सरकार थी।