विधायक भावना बोहरा की कांवड़ यात्रा अंतिम चरण में, डोंगरिया में उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत

कवर्धा। कवर्धा जिले की पंडरिया विधायक भावना बोहरा की 7 दिवसीय कांवड़ पदयात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। इस धार्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अचानक डोंगरिया पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भावना बोहरा को श्रीफल और शॉल भेंट कर कठिन यात्रा के लिए सराहना प्रकट की।

विधायक भावना बोहरा ने 21 जुलाई को मध्यप्रदेश के अमरकंटक स्थित पवित्र नर्मदा उद्गम स्थल से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी। इस यात्रा में 300 से अधिक बम श्रद्धालु शामिल हैं, जो कठिन और टेढ़े-मेढ़े रास्तों से गुजरते हुए भक्ति भाव के साथ भोरमदेव बाबा के दरबार की ओर अग्रसर हैं। यह पदयात्रा रविवार को भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ पूर्ण होगी।

यात्रा के दौरान भावना बोहरा डोंगरिया पहुंचीं, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। अगले दिन सुबह उन्होंने प्राचीन जालेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पण किया और फिर भोरमदेव के लिए प्रस्थान किया। डोंगरिया का धार्मिक वातावरण शिवभक्तों के उत्साह और श्रद्धा से सराबोर नजर आया। डोंगरिया में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के अचानक पहुंचने से श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। पूरा क्षेत्र “हर हर नर्मदे” और “बोल बम” के जयघोषों से गूंज उठा। इस अवसर पर भक्ति, उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Exit mobile version