सड़क हादसे में घायल को बचाने MLA भावना बोहरा बनीं मसीहा, काफिला रोककर निजी वाहन से भेजा अस्पताल

कवर्धा। जिले पांडातराई के पास शुक्रवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद युवक खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहा था। इस बीच मौके से गुजर रहीं पंडरिया की भाजपा विधायक भावना बोहरा ने काफिला रुकवाकर घायल की मदद की और इंसानियत की मिसाल पेश की।

जानकारी के अनुसार, विधायक भावना बोहरा बिलासपुर से लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने देखा कि एक युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा है और खून बह रहा है। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और भीड़ के बीच जाकर घायल तक पहुंचीं। बोहरा ने सबसे पहले युवक के सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए कपड़ा रखा और हालात नियंत्रित करने की कोशिश की।

इसके बाद उन्होंने बिना देर किए घायल को अपने वाहन में बैठाकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया। इस दौरान विधायक खुद भी साथ रहीं और चिकित्सकों को घायल के तत्काल इलाज के लिए निर्देश दिए। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक भावना बोहरा के इस संवेदनशील और मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आमजन के प्रति सच्ची जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी निभाई है।

Exit mobile version