Chhattisgarh

नगरी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे में हुई लापरवाही: MLA अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिला कांग्रेस कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नगरी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे में बड़ी लापरवाही की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी मनमर्जी से टिकट बांटे और जिन प्रत्याशियों के टिकट थे, उनके टिकट काट दिए गए। इसके अलावा बी फॉर्म भी बदल दिए गए।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इस पूरे मामले को वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सामने उठाएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष ने षड्यंत्र किया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शिकायत की। श्रीवास्तव ने कहा कि वह सच्चाई को सामने लाएंगे और उनके पास इस मामले के सबूत भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी में पद का दुरुपयोग किया जा रहा है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। वे इस मामले की जानकारी पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दे चुके हैं, और आरोप लगाया कि इस तरह के कृत्यों से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button