मानदेय के लिए महीनों से भटक रही मितानिन, कलेक्टर से पुनः लगाई गुहार

नितिन@रायगढ़। शहरी स्वास्थ्य मितानिन के द्वारा मानदेय बढ़ाने के लिए एक महीना पहले ज्ञापान दिया गया था। जिसकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इस कारण शहरी मितानिनों का एक दल दोबारा कलेक्टर से मिलने आया। दल का नेतृत्व कर रही महिला मितानिन ने मिडिया कर्मियों को बताया कि मौसम की मार और दूसरी निजी समस्याओं को अनदेखा कर हम शहरी मितानिन इतनी कड़ी सेवा दे रही हैं। इस के बाद भी अगर हमें मानदेय के लिए महीनों भटकना पड़े यह कहां तक उचित है। पिछले तीन महीने से हमें हमारी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। इसकी वजह से हमें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। आज जब हम कलेक्टर सर से मिले है तो हमें आश्वासन मिला है कि आज हमें बकाया प्रोत्साहन राशि मिल जाएगी। आज अगर राशि नही मिली तो मजबूर होकर हमें सीएमओ मैडम के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा।

Exit mobile version