प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान, अधिक से अधिक मतदान की अपील

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया है. इससे पहले वे सड़क पर निकले और वहां लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने बूथ के बाहर खड़ी एक बच्ची से भी मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले और लोगों से मुलाकात की.
पीएम मोदी ने वहां समर्थकों का अभिवादन किया और लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया. पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लंबी लाइनें लगी देखी गई. अहमदाबाद में वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने कहा, आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं देशवासियों को आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में मतदान का एक अलग महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. अभी तीन सप्ताह और चुनावी अभियान चलेगा. मैं गुजरात में मतदाता होने के नाते यहां रेगुलर वोट करता हूं. मैं कल रात को ही अहमदाबाद आया हूं. अभी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाना है. मैं गुजरात और देश के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.