Arrest: कार के नंबर नेमप्लेट में लिखा था जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरगुजा, बावजूद पुलिस की नजरों ने नहीं बच पाया माफिया…..

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। अपनी कार के नंबर नेमप्लेट लेट के ऊपर सरगुजा जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरगुजा लिखवाने के बावजूद एक शराब माफिया सरगुजा पुलिस की नजरों से नहीं बच सकी. मुखबिर की सूचना के आधार पर सरगुजा पुलिस ने शराब तस्कर को धड़दबोचा।
दरअसल सरगुजा जिले की लखनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर के रास्ते एक कार ग्राम अमदला जानेवाली है और उस कर में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही है.वहीं शराब तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए कार के नंबर नेम प्लेट के ऊपर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा लिखवा रखा है.
मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस की टीम शराब तस्कर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की जहां पुलिस की टीम ने अमदला मुख्य मार्ग के पास आरोपी को कार सहित धड़दबोचा.
वही जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 50 नग अंग्रेजी शराब जब्त किया.
इधर पूछताछ में आरोपी की शिनाख्त अमित केंवट के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमांड में पेश किया है।