
विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में युवा नेता आनन्द पवार ने जीता हज़ारों युवाओ का दिल जीत लिया है. उनके और टीम के द्वारा बाबू छोटे लाल कॉलेज धमतरी के स्टेडियम में मितान मंडई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य सिर्फ कॉलेज में पड़ रहे छात्रों को तनाव मुक्त करना था और इसका परिणाम भी युवाओ के कार्यक्रम में भीड़ को देख कर लगाया जा सकता है।
चाहे लड़का हो या लड़की दोनो ने ही खूब इंजॉय किया ,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध डांस रिल्लों पर भी युवा थिरके वही गायन में भी हाथ आजमाया ,बाद जब छात्र औऱ छात्राए थक कर चूर हो गए तो ,
खाने का भी आनंद संग उठाया
पढ़ाई और जल्द बाजी भरी जिंदगी में ऐसा पल जरूरी है। वैसे एक बात गौर करने की भी है कि यह कार्यक्रम किसी भी बैनर तले न होकर एक युवा नेता का युवाओं को समर्पित कार्यक्रम जरूर रहा। पर राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो युवा मतदाता के साथ सीधे जुड़ने का मंच जरूर बन गया और इतनी संख्या में युवा किसी के साथ जुड़ जाए तो उसकी राजनीतिक ताकत कई गुणा बढ़ जाती है इससे इनकार नही किया जा सकता