ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

टूरिस्ट परमिट का गलत इस्तेमाल: 50 से ज्यादा बसों पर कार्रवाई, टैक्सं चोरी का खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा पैसेंजर बसों के खिलाफ जुर्माना लगाया है। ये सभी बसें टूरिस्ट परमिट लेकर इंटर स्टेट रूट पर यात्रियों का नियमित परिवहन कर रही थीं, जिससे सरकार को टैक्स नुकसान हो रहा था। बस ऑपरेटरों पर टूरिस्ट परमिट का गलत उपयोग कर टैक्स चोरी का आरोप है। विभाग ने अब तक करीब 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला है और बसों के परमिट तथा अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

यह कार्रवाई रायपुर के रिंग रोड सुंदरनगर समेत अन्य जिलों में की गई। दरअसल, टूरिस्ट परमिट किसी विशेष उद्देश्य के लिए एक बार उपयोग की अनुमति देता है। मगर कुछ बस ऑपरेटर इस परमिट का इस्तेमाल कर नियमित सवारी परिवहन कर रहे थे। यह गड़बड़ी टैक्स रिकॉर्ड में अंतर आने से उजागर हुई, जब इंटर स्टेट रूट पर बसों की संख्या बढ़ने के बावजूद टैक्स कम जमा हुआ।

सूचना मिलने पर सभी जिलों में उड़नदस्ता की टीमों को जांच के निर्देश दिए गए। जांच में सामने आया कि सिर्फ 300 बसों को ही इंटर स्टेट परमिट मिला है, जबकि इससे कहीं अधिक बसें टूरिस्ट परमिट पर चल रही थीं। परिवहन विभाग अब सभी जिलों से टूरिस्ट परमिट की संख्या और संचालन रिपोर्ट मांग रहा है। टैक्स चोरी और कूटरचना पर आगे भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button