
नितिन@रायगढ़। शहर के शिवम होटल में जीएसटी का छापा पड़ा है। 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जीएसटी की दो अलग-अलग टीम होटल पहुंची. मामले में जानकारी देते हुए होटल कर्मचारी ने बताया कि. रायगढ़ और रायपुर से आई टीम ने होटल के कार्यालय का शंटर बंद कर जांच शुरु की. अचानक हुई छापेमारी की चर्चा शहर के आम लोगों में चलती रही. बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में पैसे और कागजात जीएसटी ने जब्त किए हैं। वही होटल संचालक से बीते कल कई घंटों तक पूछताछ की गई।