छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
लापता लड़की का शव तालाब से बरामद, इलाके में फैली सनसनी

जांजगीर-चाम्पा. युवती की निर्मम हत्या कर शव को पॉलीथीन में भरकर पत्थर से बांधा गया और फिर उसे तालाब में फेंका दिया गया. पानी में रहने में युवती का शव फूल और सड़ गया था. जिसकी वजह से शव पानी में ऊपर तैरने लगा.जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई और युवती के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मर्डर का शक जताया है.
परिवारवालों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की है. वह बीते 21 जून से लापता थी. उसके परिजनों ने पुलिस में युवती के गुमशुदा होने की जानकारी दर्ज कराई थी. पुलिस भी बीते चार दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.