क्राईम

शर्मसार : तीन माह की बछिया से कुकर्म , आरोपी युवक गिरफ्तार

मथुरा

जिले के थाना जमुनापार क्षेत्र की रोशन विहार कालोनी से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने तीन माह की बछिया से कुकर्म किया. मौके पर पहुंचे मालिक ने जब बछिया को लहूलुहान हालत में देखा तो उसके होश होड़ गए. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का हैं.

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि गुरुवार को रोशन विहार निवासी हरिश्चंद्र अपने पशुओं को चारा डालने सुबह गया तो उसकी तीन माह की बछिया लहूलुहान हालत में पड़ी थी. जिसके बाद उसने देखा कि बछिया के साथ कुकर्म किया गया है.  आसपास के कुछ लोगों ने जानकारी मिली की बछिया के साथ कुकर्म  पड़ोस में रहने वाले बॉबी ने किया है. इसके बाद हरिश्चंद ने तुरंत पुलिस में शिकायत कर दर्ज कराई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक बॉबी को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button