ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बिलासपुर में मिर्ची गैंग सक्रिय, युवतियों ने युवक पर फेंका मिर्ची पाउडर

बिलासपुर। शहर में मिर्ची गैंग की सक्रियता का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दो युवतियों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक पर मिर्ची पाउडर फेंककर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवक कुछ देर के लिए आंखें नहीं खोल सका और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवतियों का संबंध देह व्यापार से हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इस घटना ने शहर में मिर्ची गैंग की सक्रियता को लेकर नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं। आमतौर पर ऐसे मामलों में अपराधी मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं।

फिलहाल इस मामले में न तो युवक और न ही किसी अन्य पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि घटना की सच्चाई और इसमें शामिल लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button