क्राईम
पानी बेचने वाली नाबालिग से रेप… चाय बेचने वाले ने दिया घटना को अंजाम
उन्नाव। कोलकाता और महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस पर भी नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को छिपाने का आरोप लगा है. उन्नाव पुलिस पर यह आरोप बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष ने लगाया है.
दरअसल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद 20 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया और किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी न तो मीडिया को दी और न ही बाल कल्याण समिति को. पुलिस ने नाबालिग पीड़ित को वैसे ही जाने दिया. अब जब बाल कल्याण समिति को अपने सूत्रों से इस घटना की जानकारी मिली, तो सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा है कि पुलिस ने घटना को छिपाया है.