StateNews

राजधानी में नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में एक नाबालिग लड़के को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ युवक उसे चप्पलों, जूतों और थप्पड़ों से मारते नजर आ रहे हैं। साथ ही उससे जबरन “अरबाज भाई हमारे बाप हैं” भी बुलवाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो की जानकारी शुक्रवार को मिली थी। वीडियो गौतम नगर इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर नाबालिग की तलाश की गई और उससे पूरा प्रकरण पूछा गया है। नाबालिग ने पुलिस की पूछताछ में बताया, कि ये घटना करीब एक महीने पुरानी है। इस मामले में आरोपी अरबाज शेख और शानू कोकता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button