राजनांदगांव

Minor rape and murder case: नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या से बौखलाए लोग, दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे कलेक्ट्रेट

ललित सिंह ठाकुर@राजनांदगांव। (Minor rape and murder case) बिलासपुर जिले की एक नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या के मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग करते हुए साहू समाज के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

राजनांदगांव साहू समाज ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद कि नाबालिग बेटी की निर्मम हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए मृतिका को दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

(Minor rape and murder case) इस दौरान साहू समाज के लोग राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। अपने ज्ञापन में साहू समाज ने कहा कि बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महमंद में साहू समाज की नाबालिक बेटी का बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में सूक्ष्मता  से जांच हो और सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

Former Chief Minister's response: कांग्रेस के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री का पलटवार, कहा- चार साल बाद कांग्रेसियों को सपना आ रहा, सुबह अखबार पढ़ कर मुद्दा बनाते हैं कांग्रेसी

(Minor rape and murder case) बिलासपुर जिले में हुई इस घटना में पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब साहू समाज ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द मामला चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है, ताकि मृतिका को त्वरित न्याय मिल सके, वहीं उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए साहू समाज ने शासन से उसके परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग भी की है।

Related Articles

Back to top button