दुर्ग के नाबालिग खिलाड़ी ने जंगल में लगाई फांसी, बिलासपुर पुलिस ने शव किया बरामद

बिलासपुर। दुर्ग के फुटबाल खिलाड़ी ने बिलासपुर के जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब उन्होंने उसका वीडियो सोशल मीडिया में देना।

नाबालिग का मोबाइल लोकेशन बिलासपुर में दिख रहा था। बिलासपुर पुलिस को मामले की सूचना दी गई, तो पुलिस ने 24 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया। पुलिस के अनुसार, दुर्ग कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी 15 अप्रैल को बिलासपुर आया था। 17 अप्रैल को उसने अपने परिजन को मैसेज कर खुदकुशी करने के बारे में बताया और बिलासपुर आकर शव ले जाने की बात कही।

18 अप्रैल को उसने सिलपहरी से सटे तोरवा क्षेत्र के जंगल में खुद को फंदा बना कर लटकने का लाइव वीडियो वायरल कर दिया। करीब 7 मिनट के वीडियो में वह फांसी में लटकता रहा। बताया जा रहा है कि परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए। नाबालिग की पहचान ग्राम जांजगिरी, कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में की गई है। वह घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था।

Exit mobile version