Chhattisgarh

नाबालिग से छेड़छाड़, कारोबारी गिरफ्तार

बस्तर। जिले में अपराधग्राफ कम हो, इसलिए बस्तर पुलिस लगातार एक्शन कर रही है। इसी कडी में नाबालिग से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत मिलने पर दाे घंटे के अंदर पकड़ा और उस पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे है।


दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया था, कि उसकी बेटी और बेटा सोमवार की शाम साढ़े चार बजे गीदम वॉच एण्ड इलेक्ट्रानिक दुकान गीदम में अपने वॉच का बेल्ट बदलने के लिये गये थे। गीदम वांच एण्ड इलेक्ट्रानिक दुकान में अपने वांच का बेल्ट चेंज करवाने के दौरान दुकान मालिक मोहम्मद रफीक के द्वारा बालिका को वाच का बेल्ट दिखाये जिसे बालिका देखने लगी उसी दौरान मोहम्मद रफीक के द्वारा अपने दुकान में काम करने वाले नौकर को दुकान से बाहर भेज दिया व बालिका के पास आकर अपने नीचे पहने हुये कपड़ा व अण्डरवियर को थोड़ा नीचे खिसका दिया और शरीर के अंग दिखाने लगा। नााबलिगों ने परिजनों को घर जाकर जानकारी दी। पीड़िता ने घटनाक्रम की जानकारी और शिकायत पुलिस में दी, तो आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button