छत्तीसगढ़क्राईमधमतरी

नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के कुरुद में एक 6 साल की नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले के आरोपी किशोर सारथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल कुरुद थाना इलाके के एक 6 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आरोपी ने बहला फुसलाकर उसे अपने साथ घर ले गया था और इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दर्द से कराहने लगी और उसकी मां ने अनहोनी की आशंका पर बच्ची से पुछताछ की। तब बच्ची ने पूरा बात अपनी मां को बताई. इसके बाद पीडिता ने अपने परिजनों के साथ कुरुद थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई.

जहां कुरुद एसडीओपी ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर बच्ची का चेकअप करवाया. बहरहाल पुलिस ने पीड़िता के परिजनो के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button