देश - विदेशक्राईम

हमसफर एक्सप्रेस में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, भीड़ ने की रेलवे कर्मचारी की पिटाई

कानपुर

बिहार से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में एक रेलवे कर्मचारी की पिटाई कर दी गई. भीड़ की पिटाई से कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई. उसे कानपुर में उतारा गया. लेकिन यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ट्रेन में पिटाई और फिर उसके बाद कर्मचारी की मौत से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने रेलवे पुलिस को पीट-पीटकर हत्या करने की शिकायत दी है. वहीं, नाबालिग की मां ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी है.

आरोप है कि रात में एक महिला वॉशरूम गई तो रेल कर्मी उसकी बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा. मां के वापस आने पर बच्ची ने सारी बात बताई. जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने आरोपी रेल कर्मी को जमकर पीटा. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में कानपुर के अस्पताल में आरोपी की मौत हो गई.

मृतक का नाम प्रशांत कुमार (34) है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव का रहने वाला था. प्रशांत हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में कोच अटेंडेंट (फ़ोर्थ क्लास) के पद तैनात पर था. उसे आश्रित कोटे से ये नौकरी मिली थी.

Related Articles

Back to top button