Uncategorized
नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों को किया अगवा, दो को किया रिहा, एक को जन अदालत लगाकर मार डाला

सुकमा। जिले में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया। बाद में दो लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि एक ग्रामीण को जन अदालत में मार दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप है। घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने दो दिन पहले 3 ग्रामीणों को अगवा कर लिया। जिसमें से दो ग्रामीणों को उन्होंने रिहा कर दिया, जबकि माड़वी राजाराव (20 वर्ष) को जन अदालत में पीट-पीट कर नक्सलियों ने मार डाला, वहीं दो ग्रामीमों को रिहा कर दिया। नक्सलियों ने शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।