छत्तीसगढ़

सोच का दिवालियापन है,बीजेपी के पास मुद्दे नहीं, राहुल गांधी शुद्ध और खुले विचार के व्यक्ति, कलयुग का रावण वाले ट्वीट पर मंत्री TS सिंहदेव का बयान

रायपुर। कांग्रेस की पहली सूची को लेकर  मंत्री TS सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी प्रक्रिया में है,बात पितृ पक्ष वाली आ रही है। निकालना होता तो कब का निकाल दिया होता। पितृपक्ष के चलते कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा। 71 विधायक के लिए और सिटिंग विधायकों के हिसाब से बना रहे हैं। भाजपा के राहुल गांधी को कलयुग का रावण वाले ट्वीट मंत्री TS सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि सोच का दिवालियापन है,बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है। राहुल गांधी शुद्ध और खुले विचार के व्यक्ति है ऐसा व्यक्ति कम देखा है। उनकी जिज्ञासा और जानकारी धार्मिक दर्शन, रीति–नीति की बारे में जितनी है। हम और आपके पास भी शायद है।

Related Articles

Back to top button