ChhattisgarhStateNews

हर गरीब को मिलेगा पक्का घर: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

अंबिकापुर। अम्बिकापुर में “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 3 लाख 700 नए पीएम आवासों का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस मौके पर 51 हजार हितग्राहियों को उनके पक्के घर की चाबी भी सौंपी गई।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर शुरू करने वाले लोगों के आवास का भूमिपूजन किया गया और उन्हें स्वीकृति पत्र भी दिए गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों में भी 15 हजार घर बनाए जाएंगे। साथ ही मनरेगा का लेबर बजट बढ़ाने का ऐलान किया गया।

मुख्यमंत्री साय का ऐलान: सबको मिलेगा आवास
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि सरकार बनने के अगले ही दिन 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई। अभी आवास प्लस-प्लस सर्वे चल रहा है, जिसमें पात्र लोगों से 15 मई तक नाम जुड़वाने की अपील की गई है।

उन्होंने कहा कि जिनके पास 5 एकड़ असिंचित ज़मीन, मोटरसाइकिल या 15 हजार तक मासिक आय है, वे भी अब पीएम आवास योजना के तहत पात्र होंगे। सरकार सभी को पक्का घर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button