मंत्री शिव डहरिया का महासमुंद आगमन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


मनीष सवरैया@महासमुंद। कांग्रेस भवन में डॉ.शिव डहरिया नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला का आगमन हुआ। महासमुंद नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के पश्चात पहली बार महासमुंद का कांग्रेस भवन पहुंचे डॉ.शिव डहरिया का स्वागत कांग्रेस जन द्वारा किया गया एवं नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष बनाने का जो वादा मंत्री ने किया था उस वादे के पूरा होने पर समस्त कांग्रेस जनों के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

नगरी प्रशासन एवं श्रम विभाग के मंत्री ने समस्त कांग्रेस जनों को आश्वासन दिया अपने वक्तव्य में कहा की कांग्रेस कार्यकर्ता का महत्व सबसे पहले है क्योंकि कार्यकर्ता ही अपनी मेहनत के बल पर विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव जिताता आता है जिसके दम पर प्रत्याशी विधायक या सांसद बनते हैं तो सबसे पहले कार्यकर्ताओं की मांगों को पूर्ण करने का जवाबदारी नेता गणों को होना चाहिए।सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन एकत्रित हुए जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में स्वागत किया गया।जिसमे अनीता जी रावते,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,सरायपाली नगरपालिका अध्यक्ष अमृत पटेल,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, महामंत्री गुरमीत चावला,महामंत्री गौरव चंद्राकर,पिछड़ा महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,सेवानलाल चंद्राकर,लक्ष्मी देवांगन,ममता चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर,ऋषि वर्मा,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,कविता तिवारी सेवादल,लीलू साहू,लक्ष्मी सोनी,निखिलकांत साहू,मनोहर ठाकुर,अमन चंद्राकर,मिंदर चावला,सचिन गायकवाड,तुलसी साहू,मोती साहू,छन्नू साहू,गोपी पाटकर,हर्षित चंद्राकर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष बादल मक्कड़,मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,सतीश कन्नौजे,लखन चंद्राकर,राजू साहू,अब्दुल जावेद,मो.जाकिर खान,गोविंद साहू,प्रकाश अजमानी,संतोष निषाद,बसंत चंद्राकर,दिनेश दुबे,मुन्ना ठाकुर,नितेंद्र बनर्जी,कपिल साहू,मेहुल सूचक, डॉ.बलवंत साहू,किशन देवांगन, विराट चंद्राकर कुणाल चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर,जयंत चौधरी,सत्यभान जेंद्रे,मोती जांगड़े, एवं अन्य का आयोजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Exit mobile version