छत्तीसगढ़

एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंची मंत्री सावित्री ठाकुर, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। केंद्रीय महिला एव बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंची। जहां जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान राज्य महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

इधर केंद्रीय महिला एव बाल विकास मंत्री ने कहा केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद उनके क्रियान्वयन और परिस्थितियों को लेकर यह मेरा दौरा रहा हैं साथ ही मेरे विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी में आने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी के साथ ही गर्भवती महिलाओं की जानकारी भी ली गई। कुपोषण से को दूर करने के लिए दिए जाने वाले सामग्रियों की भी जानकारी दी गई है। वहीं जिले के कई आंगनबाड़ी पहुँचविहीन इलाके और जर्जर हालत को लेकर कहां की केंद्र सरकार हमारे द्वारा बजट राज्य सरकार को दिया जाता है और राज्य सरकार क्या करती है उसे पर निर्भर पूरा करता है। आंगनबड़ी कार्यकर्ताओं एव सहायिकाओं की वेतन वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार विचार भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button