नाबालिग के साथ मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सोशल मीडिया में नाबालिग के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला व्यक्ति और बच्ची को बेदर्दी से पीटते नजर आ रही है। जहां बच्ची महिला से मारपीट नहीं करने की गुहार लगाती नजर आ रही है। वही मारपीट करने वाली महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की भी बात खुलेआम कह रही है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच सरगुजा पुलिस शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यह पूरा मामला अंबिकापुर शहर के मठपारा का है। नाबालिग के साथ मारपीट करने वाली प्रतिमा सिंह महिला का नाम बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो वीडियो में मारपीट करते दिख रही महिला लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री कर रही है और गांजा बेचने के लिए गांव देहात से गरीब बच्चों को अपने घर पर लाकर रखती है। आए दिन महिला बच्चों के साथ इसी तरह बेरहमी से उनकी पिटाई भी करती है। वायरल हुए इस वीडियो में महिला खुद गांजा बेचने और उससे संबंधित बात करती नजर आ रही है। बच्चों के साथ मारपीट करती महिला का वीडियो मौके पर मौजूद किसी बच्चे ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।





