Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़गरियाबंद

Gariyaband: सोनादेव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे चक्रधर सिंह सिदार, आठ साल के आयोजन में पहली बार राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त नेता होंगे शामिल

रवि तिवारी@देवभोग | सोनादेव क्रिकेट प्रतियोगिता के रात्रिकालीन समापन समारोह में शामिल होने के लिए अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष(राज्यमंत्री) दर्ज़ा प्राप्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चक्रधर सिदार देवभोग पहुंचने वाले है | श्री सिदार सोमवार को शाम चार बजे देवभोग पहुंचेंगे | इसके बाद स्थानीय विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि आठ बजे सोनादेव क्रिकेट प्रतियोगिता के रात्रिकालीन फाइनल में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल होंगे | यहां बताना लाजमी होगा कि यह सोनादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवा सीजन हैं | हर साल होने वाले प्रतियोगिता को लेकर दर्शकों में एक अलग ही रोमांच रहता हैं | हर साल दर्शक सोनादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का बेसर्बी से इंतज़ार करते हैं | वहीं मैच शुरू होने से लेकर अंतिम मैच तक दर्शक हर मैच का खुलकर रोमांच भी उठाते हुए मैदान में नजर आते है | सोनादेव क्रिकेट समिति के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने बताया कि इस बार 8वें सीजन में 48 टीमों ने भाग लिया था | विकास ने बताया कि आज सेमीफाइनल के दो मुकाबले होंगे .. जिसमें झाराबाहाल कि टीम अमलीपदर से भिड़ेगी | वहीं झरीगॉव कि टीम हरदीभाठा से भिड़ेगी | चारों टीमों में से जितने वाली दो टीमें फाइनल में टकराएगी | यहां बताना लाजमी होगा कि सोनादेव के आठ साल के प्रतियोगिता में पहली बार राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त नेता शामिल होने के लिए देवभोग पहुंच रहे है | जिसे लेकर नगरवासीयों के साथ ही समिति के लोगों में भी हर्ष व्याप्त हैं |

Related Articles

Back to top button