बलरामपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम ने अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सामरी (विकासखंड कुसमी) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रहने वाले बच्चों को मिलने वाली रहने, खाने और पढ़ाई की सुविधाओं का गहराई से जायजा लिया। उन्होंने देखा कि बच्चों को कैसी सुविधा मिल रही है और उनकी पढ़ाई कैसे हो रही है। मंत्री नेताम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखें और जहां कमी है, वहां सुधार करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।