मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

बालोद। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बालोद ज़िले के ग्राम पंचायत भरदा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 और ग्राम पंचायत करकाभाट के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातृ-शिशु पोषण, स्वच्छता एवं शिक्षण गतिविधियों की गहन समीक्षा की।
मंत्री रजवाड़े ने कहा कि “बाल विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि सशक्त बचपन ही सशक्त भारत की नींव रखता है।” उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन व्यवस्थाओं में कमी पाई गई है, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए और केंद्रों की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जाए।
इस निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, संचालक जनमेजय महोबे, विभागीय अधिकारी एवं मंत्री रजवाड़े के निजी सहयोगी भी उपस्थित रहे। मंत्री की इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि सरकार आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर है और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।