मंत्री ने दिया संवेदनशीलता का परिचय, सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को पहुंचाया हॉस्पिटल

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे से देर रात वापस लौट रहे थे. इस दौरान लमंगाव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया था. जिसे देख मंत्री का काफिला रुका और वही मंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल  काफिले में शामिल पुलिस की वाहन में दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. 

जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, तो वही एक को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version