छत्तीसगढ़
प्रभारी मंत्री व वित्त मंत्री ने जिले की अधिकारियों की ली बैठक, गुड गवर्नेंस पर की गई चर्चा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। प्रभारी मंत्री व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरगुजा जिले के अधिकारियों समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। दरसअल सरगुजा प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी इन दोनों सरगुजा प्रवास पर है। जहां उन्होंने सरगुजा जिले भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की और जिले में गुड गवर्नेंस को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद जिले के तमाम अधिकारियों की भी बैठक ली। इस बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को सरगुजा प्रभारी मंत्री द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य करने की हिदायत दी गई है। किसी भी तरह की लापरवाही अधिकारियों की बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारियों को गुड गवर्नेंस के तहत काम करने की हिदायत दी गई हैं।