
मनीष@बिलासपुर। प्रवास के दौरान मंत्री रूद्र गुरु ने कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर प्रतिक्रिया दी। सतनामी समाज में उपजे विवाद और पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से मंत्री नाराज थे, लिहाजा उन्होंने एसएसपी पारुल माथुर को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि मंत्री रूद्र गुरु इस बात को नकारते हुए नजर आए। उन्होंने कहा यह एक सामान्य चर्चा थी, और एसएसपी से विधायक से उनकी मुलाकात इसी संदर्भ में हुई है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रहे अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।