अंकित सोनी@सूरजपुर। एक दिवसीय प्रवास पर प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज सूरजपुर पहुंचे। जहां संयुक्त कार्यालय के सभा के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व क्षेत्रीय विधायक भूलन सिहं मरावी सहित जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री के नाते उन्होंने आज अधिकारियों की बैठक ली है। जिसमें सभी कार्यों की समीक्षा की गई और बैठक में कुछ विभाग से सम्बंधित शिकायतें भी प्राप्त हुई है। जिनको लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के किसानों की बात करते हुए कहा कि 12 मार्च को बकाया राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जो भी मोदी की गारंटी है उनको पूरा किया जाएगा। वहीं उन्होंने आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति परिस्थिति क्या है यह जनता जानती है। जनता मोदी के ऊपर विश्वास करती हउन्होंने लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटों पर भाजपा का परचम लहराने का दावा किया ।
एक दिवसीय प्रवास पर सूरजपुर पहुंचे मंत्री दयाल दास बघेल, अधिकारियों की समीक्षा बैठक
