
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी में भाजपा के द्वारा बड़ा आयोजन कराया जाएगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि रामलला के 500 के इतिहास को बताया जाएगा। “गाथा श्रीराम मंदिर की” नाम से रायपुर के पुलिस लाइन में यह आयोजन होगा। पूरा देश राममय हो चुका है. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. राज्य के 5000 मंडलियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन के कार्यक्रम होंगे. वहीं आतिबाजी और दिए भी जलाए जाएंगे, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा भी सहयोग दिया जाएगा. लाइव म्यूजिकल बैंड के साथ यह प्रस्तुति होगी. हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकार भी इसमें शामिल होंगे. आप सभी भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं.