छत्तीसगढ़रायपुर

घर फूंक कर तमाशा देखने में इन्हें आता है ज्यादा मजा, आरक्षण और धर्मांतरण मुद्दे पर मंत्री अमरजीत भगत बोले – भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है

रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का मिलेट मिशन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर 26 जनवरी को जो झांकी था उसमें संभावना थी कि मिलेट मिशन को अवसर मिलेगा, लेकिन पता नहीं किन कारणों से उसको स्थान नहीं मिला। यह हमारे लिए बहुत निराशाजनक बात है जो लोग भी इसको अपात्र किए हैं। अवसर नहीं दिए हैं। उनकी मानसिकता दर्शाता है किस प्रकार से पक्षपात किया जा रहा है।

धान खरीदी और बेमौसम बारिश को लेकर कहा कि
मैं जो रिपोर्ट ले रहा हूं उसमें कहीं धान भीगने की खबर नहीं है. आंशिक रूप से कहीं बूंदाबांदी हुई हैं. बचाओ और रखरखाव के लिए निर्देशित कर रखा है.
सभी जगह तर्पॉलिन और त्रिपाल की व्यवस्था है.
कहीं भी धान भीगने और खराब होने की अभी तक शिकायत नहीं आई है.

भाजपा के धर्मांतरण के आरोपों पर कहा भाजपा के पास कोई मुद्दा है नहीं केवल कहीं भी शांति भंग करने से राजनीति करने की कोशिश की जा रही है। इस संदर्भ में मैं पहले भी कह चुका हूं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कह चुके हैं इसमें हमारे पहले से ही नियम बने हुए हैं कि अगर कोई उस नियम का वायलेंस करेगा। उसका अगर उस नियम का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ कानून सम्मत विधि सम्मत कार्यवाही होगी।

आरक्षण और धर्मांतरण का मुद्दा आने वाले दिनों में हावी होने को लेकर कहा भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। अपने ही घर फूंक कर तमाशा देखने में इन्हें ज्यादा मजा आता है

Related Articles

Back to top button