ChhattisgarhStateNews

अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग का एक्शन, मशीनों को किया जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गोबरा नवापारा क्षेत्र में अवैध रेत खनन लगातार जारी है। प्रशासन की सख्ती और कई बार की गई कार्रवाई के बावजूद रेत माफियाओं के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। दिनदहाड़े रेत से भरे ट्रक और गाड़ियां गांवों की सड़कों से निकलते देखे जा सकते हैं, जिससे सड़कों की हालत खराब हो गई है और हादसे भी बढ़ गए हैं। इस अवैध खनन से जहां सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है, वहीं महानदी जैसे बड़े नदी संसाधन को भी नुकसान पहुंच रहा है।

अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई है। तहसीलदार सृजन सोनकर की अगुवाई में राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान तर्री गांव से दो चैन माउंटेन मशीन और एक पोकलेन जब्त की गई। वहीं, पारागांव से भी एक मशीन को जब्त किया गया है।

ग्रामीणों ने “सुशासन तिहार” के दौरान भी अवैध रेत खनन की शिकायतें उठाई थीं, लेकिन इसके बावजूद नवापारा-राजिम क्षेत्र में यह गैरकानूनी कारोबार थमा नहीं है। रेत माफियाओं की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही से गांव की सड़कों की हालत बिगड़ गई है और रात के समय गाड़ियों के शोर से लोगों की नींद भी प्रभावित हो रही है। धमतरी जिले के अवैध रेत घाटों से भी गाड़ियां नवापारा के गांवों से होकर बेरोक-टोक निकल रही हैं।प्रशासन की इस कार्रवाई से आमजन ने उम्मीद लगाई है, कि उन्हें राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button