Chhattisgarh
बिलासपुर में पत्नी पर शक में दूधवाले पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में दूधवाले पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी मोहम्मद मोबिन (32) ने दूध बेचने वाले जयपाल साहू (35) पर मटन काटने वाले गंडासे से 22 बार वार किए। यह हमला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ।
जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सिर फट गया और शरीर पर कई गहरे जख्म आए। खून से लथपथ हालत में उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद आरोपी अपनी पत्नी पर भी हमला करने उसके घर गया, लेकिन नाकाम रहा। पुलिस ने मोहम्मद मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि दूधवाले का उसकी पत्नी से संबंध है, इसलिए उसने हमला किया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।