रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार भारी बारिश हो रही है. इसको देखते हुए सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है. जिनमें रायगढ़, बिलासपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कोरब, गरियाबंद, नारायणपुर. धमतरी और महासमुंद-कोडागांव आदि में आज भी बारिश के संकेत हैं.
राजधानी में भी बादल जमकर बरस रहे हैं. जिसकी वजह से रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया है.
(Chhattisgarh) सिकासेर बांध के 22 में से 17 गेट खोल दिये गए हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।(Chhattisgarh) राज्य के सात जिलों के लिये तो रेड अलर्ट जारी किया गया है।